• हिंदी

अपने लिए घर में तैयार कीजिए अपना मनपसंद ड्राई शैम्पू

अपने लिए घर में तैयार कीजिए अपना मनपसंद ड्राई शैम्पू

बाज़ार में मिलनेवाले शैम्पू महंगे होने के साथ हो सकता है कि आपकी पसंद के हिसाब से न हो।

Written by Editorial Team |Updated : January 5, 2017 8:59 AM IST

क्या आपको जिस दिन शैम्पू करना होता है उस दिन आपको सुबह जल्दी उठना पड़ता है? क्या आपको अपने बालों की देखभाल के लिए बहुत कम टाइम मिलता है? आप जैसों के लिए ही बने हैं जो आपके बहुत अधिक काम आ सकते हैं। इन दिनों बाज़ार में कुछ बहुत ही अच्छे ड्राई शैम्पू उपलब्ध हैं। बी-ब्लंट ड्राई शैम्पू भी एक ऐसा ही अच्छा प्रॉडक्ट है। जो आपकी मुश्किल आसान कर सकता है। क्या एंटी-डैन्ड्रफ शैम्पू से डैन्ड्रफ ख़त्म हो सकते हैं? लेकिन सबसे खास बात यह है कि आप अपने लिए घर में ही ड्राई शैम्पू तैयार कर सकती हैं। जी हां, यह न केवल आपकी ज़ेब का ख़्याल रखेगा बल्कि यह हर तरह के बालों के लिए अच्छा है। यह आसानी से घर में ही तैयार हो जाएगा। जिसके लिए आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी-

v-300x162 hindi

1 चम्मच कॉर्नस्टार्च (काले बालों के लिए आधा चम्मच बिना शक्कर वाला कोको पावडर और आधा इस्तेमाल चम्मच कॉर्नस्टार्च करें।) सर्दियों में बालों की देखभाल के 4 असरदार तरीके

Also Read

More News

4 चम्मच पानी

2 चम्मच विच हेज़ेल (witch hazel)

1 चम्मच रबिंग अल्कोहल या ऑर्गैनिक एथनॉल (organic ethanol)

छोटा मिक्सिंग बॉउल

छोटी स्प्रे बॉटल

इसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे ( आपकी पसंद के अनुसार)। बालों को उलझने से बचाने के लिये अपनाएं ये 7 टिप्स

ड्राई शैम्पू बनाने का तरीका- - मिक्सिंग बाउल में कॉर्नस्टार्च, पानी, विच हेज़ेल और रबिंग अल्कोहल मिक्स करें। अंत में इसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदे मिलाएं। अच्छी तरह मिलाएं और स्प्रे बॉटल में उड़ेलें।

इस्तेमाल का तरीका- आपको अपने बालों की जड़ों में केवल उतना ही शैम्पू स्प्रे करना है जो आपके बालों को गीला करने के लिए पर्याप्त हो (इस्तेमाल से पहले हर बार अच्छी तरह बोतल हिलाकर शैम्पू अच्छी तरह मिक्स करें।) अपने बालों को कंघी करें, ब्लो-ड्राई करें। अपने बालों में उंगलियां फेरें और आपके बाल सेट हो जाएंगे।  ज़रूर अपनाइए पुरुषों के लिए स्किन केयर टिप्स

Read this in English.

अनुवादक -Sadhna Tiwari

चित्र स्रोत- Shutterstock