आजकल हम सभी बहुत व्यस्त ज़िंदगी जीते हैं और मेकअप की हमारी ज़िंदगी में बहुत अहमियत है। लेकिन मेकअप क्लिन करना एक बहुत मुश्किल काम है और मैंने देखा है कि कई बार लोग थककर मेकअप साफ किए बगैर ही सोने चले जाते हैं। कई बार महंगे मेकअप रिमूवर अपने बिस्तर के पास रखने के बावजूद भी लोग मेकअप साफ नहीं कर पाते! मैंने नारियल का तेल या कोकोनट ऑयल ( coconut oil) का इस्तेमाल फेशियल क्लेज़र के तौर पर इस्तेमाल किया और मैं यह देखकर हैरान रह गई परिणाम बहुत अच्छा साबित हुआ! हालांकि मैंने नारियल के अलावा किसी