हीरा काफी कीमती रत्न होता है। इसके आभूषणों में काफी निवेश होता है इसलिए इसकी देखभाल भी जरूरी है। हीरे के आभूषण को अच्छी तरह संभाल कर रखना चाहिए और मुलायम टूथब्रश से साफ करना चाहिए। 'डिलानो लक्जूरियस ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड' के संस्थापक व लीड डिजाइनर चितवन डी. मल्होत्रा और आभूषण डिजाइनर पूजा जुनेजा ने हीरे के आभूषणों की देखभाल के संबंध में ये सुझाव दिए हैं जिन्हें अपना कर आप भी अपने हीरे के आभूषणों को वर्षों चमकदार और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं। अपने हीरे के आभूषण को पैडेड (गद्दीदार या अस्तर लगे) बॉक्स में रखें। ऐसा