कम पानी पीने स्मोकिंग आदि करने से अक्सर होंठों की त्वचा काली पड़ जाती है। कई बार होंठों पर पपड़ी भी जम जाती है जो देखने में बहुत खराब लगता है। इस समस्या को अक्सर लड़कियां लिपस्टिक लगाकर छिपा लेती हैं लेकिन लड़के या पुरुष तो मेकअप नहीं कर सकते। ऐसे में कॉलेज गोइंग युवक और पुरुष क्या करें? यदि आपके होंठ काले नजर आते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं। इन आसान से घरेलू उपायों को ट्राई करके देखिए फिर से आपके होंठ कोमल और नेचुरल रंग पा लेंगे। बादाम का तेल करें अप्लाई होंठों पर रात