होठ कोमल एवं गुलाबी हों तो खूबसूरती में चार-चांद लग जाता है। अक्सर सर्दियों में होठ काले (Lips care tips in winter) नजर आने लगते हैं या होठों की त्वचा पर पपड़ी (Dry lips) सी पड़ जाती है। कई बार पानी कम पीने और हेल्दी चीजें ना खाने पुराने प्रोडक्ट्स का होठों पर इस्तेमाल करने से होठ अस्वस्थ नजर आते हैं। सर्दियों में त्वचा की तरह होठ भी बेजान ड्राई और फटे-फटे नजर (cracked lips in winter) आने लगते हैं। होठ जितने मुलायम और गुलाबी होते हैं उतना ही आपका चेहरा खिला-खिला नजर आता है। ऐसे में सर्दियों में भी