त्वचा के लिए चारकोल (Charcoal for Skin) का इस्तेमाल आजकल खूब चलन में है। इसकी सबसे बड़ी वजह है चारकोल (Charcoal for Skin) के जादुई नतीजे। यह काले रंग का पाउडर आपकी त्वचा को डीटॉक्स करता है और त्वचा को चिकना बनाता है। त्वचा जब अच्छी तरह साफ रहती है तो ग्लो करती ही है। त्वचा के लिए कैसे है फायदेमंद चारकोल 1 यह ऑयली और मुहांसों के प्रति संवेदनशील त्वचा पर बेहतरीन नतीजे देता है। यह त्वचा से अतिरिक्त ऑयल को सोखकर संतुलित दिखने वाली त्वचा देता है। ऑयल कंट्रोल की वजह से यह पिम्पल्स को भी कम