यह एक ऐसा सवाल है जो हर मेकअप पसंद करनेवाली लड़की के मन में आता है और कभी-कभी तो उसे आसपास के लोगों से यह सवाल भी सुनने मिलता है कि जो आईलाइनर वो लगा रही है उससे उसकी पलकें ख़राब हो गयीं तो? खैर इसी सवाल का जवाब जानने के लिए हमने बात की डर्माटॉलोजिस्ट डॉ. नर्मदा मतंग नियो स्किन क्लिनिक पवई मुंबई से और जानने की कोशिश की कि क्या सचमुच आईलाइनर लगाने से आंखों में झुर्रियां पड़ जाती हैं। मार्केट में अलग-अलग तरह के आईलाइनर्स दिखते जिनमें से प्रमुख प्रकार हैं ये: लिक्विड आईलाइनर (ब्रश से