त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। इससे त्वचा शुष्क नहीं होती है और उसे पोषण मिलता है। बाजार में मिलने वाले मॉइश्चराइजर पसंद नहीं हैं या आपकी त्वचा को सूट नहीं करते हैं तो घर पर बिना केमिकल वाले मॉइश्चराइजर बना सकती हैं। घर पर मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें। नारियल तेल से बना बॉडी लोशन त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इससे त्वचा बेजान नजर नहीं आती है। जानें, घर पर नारियल के तेल से कैसे बॉडी लोशन बना सकती हैं आप...
घर पर बनाएं नारियल तेल से बॉडी लोशन
आवश्यक साम्रगी
1 कप नारियल तेल
1 चम्मच विटामिन ई तेल
एसेंशियल ऑयल
त्वचा की खूबसूरती में चार-चांद लगाए नारियल तेल
बनाने की विधि
आपके पास जो नारियल तेल है वो जमा हुआ है तो उसे गर्म कर लें ताकि वह पिघल जाए।
अब इसमें विटामिन ई कैप्सूल या विटामिन ई का तेल मिलाएं।
अब नारियल के तेल और विटामिन ई के तेल को मिला लें।
अगर आप इस बॉडी लोशन को मुलायम बनाना चाहती हैं तो इसे एक बार ब्लेंड कर लें। इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको सफेद रंग का टेक्सचर ना दिखने लगे।
जब यह स्मूद पेस्ट बन जाए तो इसमें कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इससे लोशन से खुशबू आती है।
बॉडी लोशन तैयार है। इसे जार में डालकर रख दें।
इस लोशन से अपनी त्वचा पर नहाने के बाद लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
त्वचा की खास देखभाल के लिए यूं बनाएं हर्बल बॉडी वॉश
बॉडी लोशन के फायदे
कई सालों से नारियल तेल का इस्तेमाल त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है। नारियल के तेल में विटामिन ए, ई, के और डी होने के साथ अमीनो एसिड होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसके साथ नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। यह त्वचा को पोषण प्रदान करने में मदद करता है।
Follow us on