By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
Blackheads and Whiteheads Remover : गर्मियों में पसीने की वजह से कई तरह की बैक्टीरियल समस्याएं होने लगती है। मुख्य रूप से गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है। इन समस्याओं में ब्लैकहेड्स और व्हाइटडेड्स की परेशानी शामिल है। अगर आप गर्मियों में इन परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए घर पर मौजूद नुस्खे फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में गर्मियों के दिनों में होने वाली ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की परेशानी को दूर करने का कुछ असरदार उपाय बताएंगे। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
गर्मियों में अगर आप व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद हो सकती है। मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से आप इन परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इसके लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच गुलाबजल मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।
ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की परेशानी को कम करने के लिए ग्रीन टी स्क्रब काफी हेल्दी होता है। इस स्क्रब का प्रयोग करने से आपको काफी लाभ होगा। इसके लिए ग्रीन टी लें। इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें। अब इस मिश्रण को करीब 10 से 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की परेशानी कम होगी।
ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एक कटोरी में 1 चम्मच दालचीनी पाउडर में 1 चुटकी हल्दी पाउडर मिक्स करें। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपना चेहरा क्लीन कर लें। इससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स जैसी परेशानियां कम होंगी।
गर्मियों में होने वाली परेशानियां कम करने के लिए आप अंडे की जर्दी का चेहरे पर प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए 1 अंडा लें। अब इसे फोड़कर अच्छे से फेंट लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल और शहद मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। करीब 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से अपना चेहरा क्लीन कर लें। इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या कम होगी।
ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की परेशानी को दूर करने के लिए आप इन असरदार नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में एक बार एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।
Follow us on