• हिंदी

प्याज और लहसुन के छिलकों से सफेद बालों को मिनटों में करें काला, घर पर इस तरह करें ट्राई

प्याज और लहसुन के छिलकों से सफेद बालों को मिनटों में करें काला, घर पर इस तरह करें ट्राई

Onion and garlic Peels for Hair Dye : बालों को काला करने के लिए आप प्याज और लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों को भी मजबूती मिल सकती है। आइए जानते हैं इस्तेमाल करने का क्या है तरीका?

Written by Kishori Mishra |Published : September 27, 2023 10:42 AM IST

Onion and garlic Peels for Hair Dye : आज के समय में हम में से कई लोग अपने सफेद होते बालों की समस्या से काफी ज्यादा परेशान हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए हम कई तरह के प्रयास करते हैं। कई लोग बालों को इंस्टेंट काला करने के लिए केमिकलयुक्त डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन केमिकल युक्त डाई से भले ही आपके बाल कुछ ही मिनटों में काले हो जाएं, लेकिन इससे बालों को कई तरह के नुकसान होने की भी संभावना होती है। ऐसे में हमें कोशिश करना चाहिए कि नैचुरल उपायों से ही अपने बालों को काला करें। 

नैचुरल तरीकों से बालों को काला करने से आपके बालों को नुकसान होने का खतरा काफी कम होता है। आज इस लेख में हम आपको सफेद होते बालों की परेशानी को दूर करने के लिए कुछ नैचुरल उपायों के बारे में बताएं। इसके लिए आपको किसी स्पेशल इंग्रीडिएंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बस घर में बेकार पड़े प्याज और लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं। आइए जानते हैं सफेद बालों की परेशानी को दूर करने के नैचुरल उपाय क्या हैं?

बालों को काला करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें प्याज और लहसुन का छिलका?

सबसे पहले 1 लोहे की कड़ाही को गैस पर चढ़ाकर इसे गर्म करें। अब इसमें मुट्ठीभर प्याज और लहसुन का छिलका डालकर तबतक पकाएं, जबतक इसका रंग काला न हो जाए। अब इसमें कलौंजी के बीजों को डालकर अच्छे से रोस्ट करें। तीनों चीजें जब अच्छे से रोस्ट हो जाएं, तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

Also Read

More News

अब इस मिश्रण को हाथों या फिर सिलबट्टे की मदद से अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद तैयार पाउडर में नारियल या फिर तिल का तेल डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। 

अब इस तैयार मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और करीब 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को धो लें। इससे आपके सफेद  बाल न सिर्फ काले होंगे। बल्कि यह बालों की मजबूती को भी बढ़ा सकता है। महीने में 2 से 3 बार इस नुस्खे को ट्राई करने से आपके बाल धीरे-धीरे नैचुरल काले नजर आएंगे। 

सफेद होते बालों की परेशानी को दूर करने के लिए आप प्याज और लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको इन में से किसी भी चीज से एलर्जी की शिकायत है, तो इस स्थिति में इस डाई का प्रयोग न करें।