हम सभी को सलाद के रूप में प्याज खाना बेहद पसंद होता है शायद आपको भी होगा? कच्ची प्याज से लेकर प्याज (onion oil for hair) को पकाकर खाने से बहुत सारे फायदे मिलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज का रस बालों को बढ़ाने से लेकल उन्हें मजबूत बनाने में आपकी मदद कर सकता है। प्याज का रस यूं तो ट्रेंड में है लेकिन बहुत से सिलेब्रेटी भी बालों की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करते हैं। क्या आपने कभी प्याज के रस को अपने बालों पर लगाने के बारे में सोचा है। अगर आप इसे यूज (onion