Sign In
  • हिंदी

दही में मिलाएं ये 3 जड़ी-बूटियां और बनाएं हेयर फॉल रोकने वाला हेयर मास्क, एक्सपर्ट भारती तनेजा की स्पेशल टिप

दही में मिलाएं ये 3 जड़ी-बूटियां और बनाएं हेयर फॉल रोकने वाला हेयर मास्क, एक्सपर्ट भारती तनेजा की स्पेशल टिप

एक्सपर्ट से जानें कुछ ऐसी नेचुरल चीजों और हर्बल इंग्रीडिएंट के इस्तेमाल के सही तरीकों के बारे में जिनकी मदद से हेयर फॉल की समस्या कम हो सकती है।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : March 25, 2023 8:01 AM IST

Hair Fall Prevention Natural Remedies: हेयर फॉल की प्रॉब्लम होने पर लोग सबसे पहले बालो को पोषण देने की कोशिश करते हैं क्योंकि, कई बार सही मात्रा में पोषण ना मिल पाने से बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटकर गिरने लगते हैं। स्कैल्प और बालों के नरिशमेंट के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स पर लोगों को सबसे अधिक भरोसा होता है और इसीलिए, लोग बादाम के तेल से लेकर मेंहदी की हरी पत्तियों या करी पत्ते का पेस्ट लगाने जैसे कई घरेलू नुस्खे आजमाते रहते हैं। नेचुरल होने के कारण इन इंग्रीडिएंट्स से कोई नुकसान तो नहीं होता लेकिन, जब आप बालों के लिए फायदेमंद कही जाने वाली किसी चीज का सही तरीके से या सही मात्रा में इस्तेमाल नहीं करते तो इससे आपको फायदे कम होते हैं।

ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा (Bharti Taneja Beauty and hair care expert) बता रही हैं कुछ ऐसी ही नेचुरल चीजों और हर्बल इंग्रीडिएंट के इस्तेमाल के सही तरीकों के बारे में जिनकी मदद से हेयर फॉल की समस्या कम हो सकती है और इनके इस्तेमाल से बालों को पोषण भी मिलता है। जिससे नये बालों के उगने और हेयर ग्रोथ में भी मदद होती है। आइए जाने भारती तनेजा हेयर फॉल रोकने के लिए किन जड़ी-बूटियों और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स के इस्तेमाल की सलाह (Bharti Taneja Hair Care Tips) दे रही हैं।

हेयर फॉल रोकने के हर्बल उपाय (Herbal remedies to prevent hair fall)

Also Read

More News

प्याज के बीजों का तेल है हेयर फॉल रोकने का नुस्खा (Onion Seeds Oil can help in preventing hair fall problem)

भारती तनेजा ड्राईनेस के कारण होने वाले हेयर फॉल (Hair Fall due to dryness in hair) को रोकने के लिए अनियन सीड ऑयल (Onion Seeds Oil) लगाने की भी सलाह देती हैं। प्याज के बीज बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। इन बीजों को नारियल के तेल के साथ पकाकर नुस्खा तैयार कर सकते हैं। इस तेल को लगाने से बाल झड़ने की समस्या से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। (benefits of applying onion seeds oil in hair)

इन जड़ी-बूटियों से तैयार करें हेयर मास्क (Herbal hair mask for hair fall problem)

  • आंवला (Amla), बहेड़ा (Baheda), शिकाकाई (Shikakai) या रीठा (Reetha) लें और इन सभी चीजों को रातभर पानी में भिगोकर रखें।
  • अगले दिन इन सभी चीजों को पानी से निकालकर मिक्सी में पीस लें।
  • अब इसमें गाढ़ा दही या हंग कर्ड  (Hung curd) मिलाएं और एक बार फिर सभी चीजों को फेटें।

    फिर, अपने बालों और स्कैल्प पर इस सभी चीजों को लगाएं और 45 मिनट के बाद शैम्पू करें।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on