Indian women hairstyle: दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसके लिए बड़े से लेकर छोटे सभी एक्साइटेड रहते हैं। जहां बच्चों को पटाखे फोड़ने और मिठाई खाने का शौक होता है, वहीं महिलाओं नए-नए कपड़े पहननें और सजने-संवरने का शौक होता है। हर महिला चाहती है कि जब त्योहार के दिन वह अपनी फ्रेंड्स और दूसरे रिश्तेदारों से मिले तो सबसे अलग दिखे। अगर आप भी ऐसा ही सोच रही है, तो आपको बता दें कुछ अलग दिखने के लिए सिर्फ नए कपड़े पहना ही काफी नहीं है बल्कि आपके बालों का लुक भी थोड़ा अलग होना चाहिए इस लेख में हम आपको 5 ऐसे खास हेयर स्टाइल के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप दिवाली के दिन खुद को सबसे स्टाइलिश दिखा सकती हैं। किसी प्रकार की देर न करते हुए चलिए जानते हैं इन हेयर स्टाइल्स के बारे में। (hairstyle for festive look)
त्योहारों के सीजन के लिए यह हेयरस्टाइल परफेक्ट है, सबसे खास बात यह है कि आप इस हेयर स्टाइल को किसी भी एथनिक ड्रेस पर बना सकती हैं साड़ी हो या गाउन आप कुछ भी पहनें यह हेयर स्टाइल परफेक्ट लुक बनाएगा। इस खास चोटी को बनाने के लिए आपको थोड़ी प्रैक्टिस करनी पड़ सकती है, लेकिन थोड़ा ट्राई करेंगे तो यह आसानी तो यह बन जाएगी।
जिन महिलाओं को डिटेलिंग हेयर स्टाइल अच्छे लगते हैं, वे फिशटेल चोटी बना सकती हैं। साड़ी हो या गाउन इन चोटी को सभी प्रकार के लुक के साथ बनाया जा सकता है। इस दिवाली के मौके पर फिशटेल चोटी के साथ अपने लुक को अपनी फ्रेंड्स से अलग बना सकती हैं।
अगर आपको बाल खुले छोड़ना पसंद नहीं है, तो आप एक खास स्टाइल वाला बन भी बना सकती हैं। दिवाली के मौके पर आप साइड पार्टेड बन बना सकती हैं। वैसे तो आप त्योहार के मौके पर किसी भी तरह का बन बना सकती हैं, जो कभी भी बोरिंग नहीं लगता है, लेकिन साइड पार्टेड बन की तो बात ही अलग है।
ज्यादा हैवी बाल वाली महिलाओं के लिए यह सबसे परफेक्ट हेयर स्टाइल है, जो खासतौर पर गाउन पर बहुत ही अच्छा लुक देता है। दिवाली के मौके पर आप यह हेयरस्टाइल बनाएं और अपनी ड्रेस से मैच करती हुई एक्सेसरीज अपने बालों में लगाएं। इसके बाद जो आपका ओवरऑल लुक आएगा, वह बहुत ही जबरदस्त होगा।
Follow us on