• हिंदी

सिर्फ 30 महीने में चेहरे से हटाएं झुर्रियां, बस लगाना होगा घर में आसानी से बनने वाला ये नाइट क्रीम

सिर्फ 30 महीने में चेहरे से हटाएं झुर्रियां, बस लगाना होगा घर में आसानी से बनने वाला ये नाइट क्रीम

Jhuriya hatane wali cream : चेहरे से झुर्रियों को हटाने के लिए आप केसर और एलोवेरा से नाइटक्रीम तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी-

Written by Kishori Mishra |Published : September 26, 2023 2:15 PM IST

Jhuriya hatane wali cream : बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और रिंकल्स देखकर लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। हालांकि, यह परेशानी आज के समय में न सिर्फ बढ़ती उम्र के साथ हो रही है बल्कि कम उम्र के लोगों के चेहरे पर झुर्रियों की समस्या देखी जा रही है। इसका कारण बढ़ता तनाव, आसपास का प्रदूषण, खान-पान में गड़बड़ी इत्यादि हो सकता है। साथ ही हम में से कई लोग ऐसे हैं, जो अपनी स्किन की केयर करना जरूरी नहीं समझते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं, तो थोड़ा सतर्क हो जाएं। क्योंकि अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन जवां और चमकदार दिखे, तो इसके लिए इसकी केयर करना बहुत ही जरूरी है। आज हम आपको इस लेख में एक ऐसा असरदार नाइटक्रीम बनाने का तरीका बताएंगे, जो आपकी स्किन से झुर्रियों की परेशानी को दूर कर सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ लेने की जरूरत नहीं पड़गी। आइए जानते हैं चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए घर पर कैसे तैयार करें नाइट क्रीम (jhuriya hatane wali cream)?

केसर और एलोवेरा नाइटक्रीम के फायदे - Kesar and Aloe Vera night Cream benefits

केसर दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक है। यह न सिर्फ आपके खाने का जायका बढ़ाता है, बल्कि स्वास्थ्य और स्किन के लिए भी काफी ज्यादा प्रभावी होता है। इससे आपकी स्किन पर नैचुरल ग्लो आ सकता है। इसे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया दाता है। वहीं, एलोवेरा की बात करें, तो यह बेहद की आसानी से मिलने वाली जड़ी-बूटी है, जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करके स्किन पर चमक ला सकती है। नियमित रूप से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन से न सिर्फ झुर्रियां कम होंगी, बल्कि यह दाग-धब्बों को भी कम कर सकता है। घर पर केसर और एलोवेरा से तैयार नाइटक्रीम को आप महीने भर तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं। 

घर पर कैसे बनाएं एंटी-एजिंग केसर और एलोवेरा नाइट क्रीम? - how to make aloe vera and saffron night cream

आवश्यक सामग्री

Also Read

More News

  • केसर - 20 धागे
  • एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 
  • बादाम का तेल - एक चम्मच 
  • विटामिन ई - 2 कैप्सूल 
  • गुलाब जल - 1 चम्मच 

विधि

नाइटक्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले केसर को टिशू पेपर में लपेटकर इसे कुछ मिनटों के लिए तवे पर गर्म करें। इसके बाद इस पेपर से केसर के धागों को निकालकर क्रीम की डिबिया में रखें और इसमें एलोवेरा, बादाम का तेल, गुलाबजल मिक्स करें। सभी चीजों को अच्छे से सेट होने के लिए 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर से दोबारा मिक्स करें। लीजिए आपकी नाइटक्रीम तैयार है। इसे आप 1 महीने तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं। रात में सोने से पहले इस नाइटक्रीम को लगाना न भूलें।

इस असरदार नाइटक्रीम से आप अपने चेहरे की झुर्रियां हटा सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इस क्रीम के साथ आपको अपने लाइफस्टाइल पर ध्यान देने की जरूरत है।