Benefits of Potatoes For Skin: आलू (potato) का खाने में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है पर क्या आप जानती हैं कि आलू आपके चहरे की झुर्रियां (potato for skin) हटाने में भी मददगार होता है? जी हां आलू चेहरे की झुर्रियां (Wrinkles) हटाने में मदद करता है। असल में आलू में विटामिन सी पाया जाता है जो कोलॉजिन का निर्माण करने में मदद करता है। इससे चेहरा लचीला बनता है और उस पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। इसमें कॉपर और जिंक भी होता है जो की छोटी-छोटी झुर्रियों (potato for wrinkle free skin) को दूर करता है और आपके