Beauty Tip for Men: हेयर फॉल (Hair Fall in Men) पुरुष तनाव महसूस करते हैं। क्योंकि जब पुरुषों के सिर पर बाल कम होने लगते हैं। तो उनका आत्मविश्वास कम होने लगता है। जिससे उन्हें उदासी और तनाव महसूस होने लगता है। लेकिन बहुत-से पुरुषों को इस बात की जानकारी नहीं है कि ऐसे लोग जिन्हें अभी हेयर फॉल की समस्या नहीं है और अगर उनकी लाइफ स्ट्रेसफुल है। तो ऐसे लोगों को भी हेयर फॉल हो सकता है। (Stress and Hair Fall in Men) तनाव से होता है पुरुषों को हेयर फॉल ( Stress and Hair Fall in Men)