सर्दियों के मौसम में स्किन की देखभाल उन्हें इस कठोर मौसम का सामना करने में मदद करेगी। चेहरे की तरह हाथों की त्चा पर भी इस मौसम का प्रभाव पड़ता है और इसीलिए आपको ठंड के मौसम में अपने हाथों का ख्याल रखना चाहिए। ये रहे कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिनसे आप अपने हाथों को सुंदर और कोमल रख सकेंगे। सर्दियों के मौसम में हाथों को ज़्यादा मॉश्चराइज़ करना चाहिए। साथ ही थोड़ा गाढ़ा-या मोटा मॉश्चराइज़र खरीदें। ठण्ड के मौसम में जब भी आप पानी का काम करे तो पहले हाथों में रबड के दस्ताने जरूर पहने। इससे आपके हाथ