आज-कल महिलायें अपने रूप-रंग को लेकर सचेत हो गई हैं। जो सौन्दर्य उत्पादक उनकी त्वचा या रूप को युवा बनायें रखने का वादा करते हैं उन पर खर्च करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होती है। लेकिन बाज़ार में बहुत तरह के एन्टी- एजिंग प्रोडक्ट्स मौजुद हैं जिनमें से सभी आपके रूप को युवा बनाये रखने का वादा करते हैं। इसलिए इनका चुनाव समझ बूझ कर करना चाहिए। अब आपको यह बताते हैं कि एन्टी-एजिंग क्रीम खरीदने से पहले आपको क्या ध्यान में रखना चाहिए? डॉ. जयश्री शरद त्वचा विशेषज्ञ के अनुसार इन क्रीमों में जो सामग्री सक्रिय होती है वही त्वचा की झुर्रियों और