• हिंदी

पनीर से आती है चेहरे पर चांद जैसी रौनक, इस तरीके से बनाए पनीर से होममेड फेस पैक

पनीर से आती है चेहरे पर चांद जैसी रौनक, इस तरीके से बनाए पनीर से होममेड फेस पैक

पनीर खाने से जहां शरीर और स्किन का पोषण होता है वहीं, इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है। यहां पढ़ें पनीर से बने फेस स्क्रब और फेस पैक्स बनाने और इस्तेमाल का तरीका। (Beauty Benefits of Paneer )

Written by Sadhna Tiwari |Updated : July 26, 2021 10:11 PM IST

Beauty Benefits of Paneer: पनीर खाने से सेहत को क्या फायदे (Paneer) होते हैं इसके बारे में तो भारतीय या यूं कहें कि एशियाई लोगों से बेहतर शायद ही कोई जानता है। प्रोटीन का स्रोत होने के साथ-साथ यह किसी भी डिश की रिचनेस बढ़ाने का काम करता है पनीर । बड़ों से लेकर बुज़ुर्गों तक हर उम्र के लोगों को पनीर (Cottage Paneer) से बनी सब्ज़ी, परांठे और पनीर के स्नैक्स पसंद आते हैं। पनीर शरीर को अंदर से पोषण कर मसल्स को मज़बूत बनाता है और यह शरीर को अंदर से मज़बूत बनाता है। (Health benefits of eating paneer) पर क्या आप जानते हैं कि इतने गुणों से भरपूर पनीर आपकी स्किन को भी खूबसूरत बनता है।

पनीर से निखारें चेहरे की खूबसूरती ऐसे (Ways to use paneer for skincare)

जी हां, पनीर खाने से जहां शरीर और स्किन का पोषण (Beauty Benefits of Paneer in Hindi) होता है। लेकिन, इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है। यहां पढ़ें पनीर से बना होममेड फेस पैक तैयार करने और इस्तेमाल का तरीका। (Homemade paneer face packs)

होममेड पनीर फेस पैक बनाने के लिए

  • 2 चम्मच पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 चम्मच शहद
  •  आधा चम्मच नींबू का रस

ऐसे करें अप्लाई

  • चेहरे को पानी से साफ करें और त्वचा को नैचुरली सूखने दें।
  • अब, एक साफ बर्तन में कद्दूकस किया हुआ पनीर (cottage cheese), शहद (honey) और नींबू का रस (lemon juice) डालें
  • सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब, इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • फेस पैक लगाते समय इसे आंखों और लिप्स के पास ना लगाएं। दरअसल, नींबू के रस में मौजूद एसिडिक तत्व इन हिस्सों की कोमल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • 20 मिनट तक यह फेस पैक अपने चेहरे पर लगा रहने दें।
  • फिर, चेहरे को सादे या ठंडे पानी से साफ करें।
  • सप्ताह में इस फेस पैक को एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, मौसम और अपनी स्किन टाइप के अनुसार, इसका इस्तेमाल करें।