अगर आप ब्यूटी से जुड़ी चीजों को लेकर ज्यादा जागरूक रहती हैं तो हाल के कुछ सालों में आपने केलैन्डयुला (calendula)का नाम ज़रूर सुना होगा। इस प्लांट को लोग अपने अपने तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं और दुनिया के कई देशों में अब यह काफी प्रचलन में है। यह फूल स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। जानी मानी कॉस्मेटोलॉजिस्ट नंदिता दास यहां बता रही हैं कि आप केलैन्डयुला का इस्तेमाल कैसे करें। टोनर की तरह : आप केलैन्डयुला आयल को टोनर के जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए केलैन्डयुला आयल की कुछ बूंदें कॉटन बॉल पर