• हिंदी

पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए दो पैक

पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए दो पैक

पैरों से टैनिंग निकालने का नैचुरल तरीका।

Written by Editorial Team |Updated : January 4, 2017 7:14 PM IST

Read this in English

आप अपने चेहरे पर तो सनस्क्रीन लगाकर धूप में बाहर निकलती हैं, लेकिन पैरों में रहती है वही स्ट्रेप वाली सैंडिल, बैली या फिर चप्पल। ऐसे में पैर काफी ज़्यादा टैन हो जाते हैं। अगर आपको ये लगता है कि पैडीक्योर करके आप अपने टैन हुए पैरों को ठीक कर सकती हैं, तो ये आपकी गलतफहमी ही होगी। पैडीक्योर से सिर्फ डेड स्किन ही निकलती है। इसलिए पैरों की टैनिंग को दूर करने के लिए आपको विशेष उपाय करने की ज़रूरत है।ब्यूटी एक्सपर्ट शिल्पी बोस, पैरों से टैनिंग हटाने और उनका रंग लाइट करने के लिए दो ख़ास पैक लगाने की सलाह देती हैं। (इसे भी पढ़ें, खूबसूरत पैरों के लिए बस ‘5 मिनट’!)

संतरे के छिलके और दूध का पैक

Also Read

More News

संतरे के छिलके नैचुरल ब्लीच की तरह काम करते हैं, जिससे कि पैरों की त्वचा पर धूप से बने गहरे धब्बे साफ हो जाते हैं। दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो कि त्वचा के ऊपर से मृत कोशिकाओं को अलग कर देता है। दूध के मॉइश्चुराइज़िंग तत्व पैरों की त्वचा को कोमल व मुलायम बनाते हैं।

पैक बनाने और लगाने की विधि

  • संतरे के छिलकों को धूप में सुखाएं और फिर मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें।
  • अब 4-5 चम्मच दूध मिलाकर उसका पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने पैरों पर 20-25 मिनट के लिए लगाकर रखें।
  • सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें।
  • तौलिये से पैर सुखाएं और फिर मॉइश्चुराइज़र लगा लें।
  • अच्छे परिणामों के लिए इस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाएं।

नींबू और शहद का पैक

नींबू में एसिडक तत्व होते हैं जो कि संतरों के छिलकों की तरह ही नैचुरल ब्लीच की तरह काम करते हैं। वहीं शहद में शानदार मॉइश्चुराइज़िंग गुण होते हैं।

पैक बनाने और लगाने की विधि

  • एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं।
  • अब इसमें एक चम्मच मिल्क पाउडर मिला लें।
  • सबको अच्छी तरह मिलाकर पैरों पर लगाएं।
  • 20 मिनट के लिए सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

इन दो पैक को पैरों पर लगाने से आपके पैरों से जल्दी टैनिंग दूर हो जाएगी। साथ ही, वो मुलायम भी होंगे। लेकिन एक बात ज़रूर ध्यान रखें कि धूप में निकलने से पहले चेहरे के साथ-साथ पैरों पर भी सनस्क्रीन लगाएं।

मूल स्रोत - Home remedies for tanned feet

अनुवादक - Shabnam Khan

चित्र स्रोत – Getty Images


हिन्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।