हंसते हुए हरेक चेहरा खूबसूरत लगता है और एक प्यारी मुस्कान हर दुख को खत्म करने की हिम्मत रखती है। लेकिन गंदे या प्लैक से भरे दांतों को छुपाती हुई स्माइल या मुस्कान भला किसे अच्छी लगती है। हम कई बार यह समझ नहीं पाते कि किसी चीज़ को खाने से हमारे दांतों पर क्या असर पड़ सकता है। खाने-पीने की कुछ चीज़ों से हमारे दांतों पर दाग लग जाते हैं और हमारा टूथब्रश उन्हें साफ भी नहीं कर पाता। हमारे दांतों की सफाई में जो 5 मिनट का समय हम देते हैं वह दांतों के इन गम्भीर दाग-धब्बों को साफ