• हिंदी

आइब्रो पर इन 3 कारणों से होते हैं पिंपल, ऐसे पाएं इनसे छुटकारा

आइब्रो पर इन 3 कारणों से होते हैं पिंपल, ऐसे पाएं इनसे छुटकारा

चश्मा लगाने से भी आपकी आइब्रो के आसपास पिंपल्स हो सकते हैं

Written by Editorial Team |Updated : January 4, 2017 7:25 PM IST

Read this in English.

अनुवादक – Usman Khan

क्या आप अपनी आइब्रो जैसी असामान्य जगह पर मुहांसे या पिंपल्स होने की वजह से परेशान हैं? इसमें कोई शक नहीं है कि मुहांसे देखने में भद्दे लगते हैं और ये आपकी सुंदरता को कम कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात इनका ऐसी जगह पर निकल आना आपके लिए यकीनन परेशानी का सबब बन सकता है। खैर, इनसे छुटकारा पाने के लिए डर्मटालोजिस्ट डॉक्टर प्रिया सोनी आपकी मदद कर सकती हैं।  प्रिया आपको बता रहीं हैं कि आइब्रो के आसपास मुहांसे क्यों होते हैं और आप इनसे कैसे छुटकारा पा सकते हैं। पढ़ें: इन 6 तरीकों से बनाएं आइब्रो की सही शेप

Also Read

More News

1) मेकअप- भारी मेकअप करने से आपकी आइब्रो के आसपास दाने हो सकते हैं। आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हेयर प्रोडक्ट्स से भी आपकी आइब्रो पर पिंपल्स हो सकते हैं। दरअसल इनसे आपकी आइब्रो पर गन्दगी जमा हो जाती है, जिसे नियमित रूप से साफ करना बहुत ज़रूरी है। अगर आप अपनी आइब्रो पर मेकअप प्रोडक्ट्स लगाती हैं, तो इसे रात को रिमूव करना न भूलें।

2) चश्मा- गंदा चश्मा पहनने से भी इस हिस्से में बैक्टीरिया जमा हो जाता है, जिस वजह से पिंपल्स होने का खतरा रहता है। इसके अलावा स्किन पर चश्मे की रगड़ से तेल उत्पादन को बढ़ावा मिलता है और इसका परिणाम ब्रेकआउट्स के रूप में नज़र आता है। इसलिए अपना चश्मा साफ़ करके पहनें।

3) थ्रेडिंग- थ्रेडिंग द्वारा बाल के रोम बाहर खींचने से ये हिस्सा इन्फेक्शन के लिए ओपन हो जाता है, जो ब्रेकआउट्स का कारण बन सकता है। थ्रेडिंग के तुरंत बाद मेकअप करने से छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे ब्रेकआउट्स का जोखिम रहता है। इसलिए थ्रेडिंग के बाद ऐक्नी-फाइटिंग लोशन लगाने से दानों से बचा जा सकता है।

मुहांसे रोकने के आसान टिप्स

  • आइब्रो पर ज़रूरत से ज्यादा मेकअप न करें। अगर मेकअप किया भी है, तो हर रात को इस हिस्से को अच्छी तरह से साफ़ ज़रूर करें।
  • इसके आलावा प्रभावित हिस्से पर पेट्रोलियम या किसी अन्य तेल से भरपूर प्रोडक्ट न लगायें।
  • प्रभावित हिस्से पर ग्रीन टी आयल लगायें और रातभर लगा रहने दें। ऐसा 2 से 3 करें। इससे आपको मुहांसे कम करने में मदद मिलेगी।

चित्र स्रोत - Shutterstock