गर्मियों का मौसम बस शुरु ही होनेवाला है और साथ ही शुरु हो जाएंगी आपकी स्किन प्रॉब्लम्स। पिम्पल से परेशान लड़कियों के लिए गर्मियां और परेशानीभरी हो सकती हैं। जहां उन्हें स्किन को गर्मियों के रुखेपन से बचाने के लिए बार-बार डर्मटालजिस्ट से मिलना पड़ता है। इसलिए मैंने घर में ही आसानी से से बनने वाला एक समर फेशियल मिस्ट बनाने की कोशिश की जो त्वचा को तुरंत हाइड्रेट करने के साथ सूजन और जलन से झुलसी त्वचा को राहत दिलाने का काम करता है और त्वचा में छुपे बैक्टेरिया को मारता है। यही नहीं इस फेशियल मिस्ट को आप