Read this in English. अनुवादक -Sadhna Tiwari कोको बटर एक प्राकृतिक मॉश्चराइज़र है जो आपकी त्वचा को जादुई ढंग से निखारता है। इसकी गंध भी बहुत प्यारी होती है और त्वचा पर इसे लगाना आपके लिए अच्छा अनुभव महसूस होता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट नंदिता दास बता रही हैं कैसे यह बनाता है आपकी त्वचा को खूबसूरत। 1. मॉश्चराइजर- कोको बटर को आप रोज़ाना मॉश्चराइज़र के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। जो आपकी त्वचा को नर्म और मुलायम बनाएगा। कोको बटर हर तरह की स्किन के लिए अच्छा होता है लेकिन नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद होता