26 जनवरी बस आ ही गयी और देशप्रेम से भरे इस त्योहार को मनाने और शहीदों के बलिदान को नमन करने के लिए देशवासियों की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। स्कूल के दिनों के वो इंडिपेडेंस डे या रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन्स भला कौन भुला सकता है? लेकिन वो तमाम लोग जिनका स्कूल ख़त्म हो गया है और जो दफ्तर जाते हैं वे भी इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आजकल कई जगहों पर कर्मचारियों से 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर तिरंगे में शामिल रंगों (केसरीयासफेद नीला और हरा) के कपड़े पहनने के लिए कहा