• हिंदी

सर्दी में रफ हो गये हैं बाल तो काम आएंगे ये 3 उपाय

सर्दी में रफ हो गये हैं बाल तो काम आएंगे ये 3 उपाय
सर्दी में रफ हो गये हैं बाल तो कैसे करें देखभाल। ©Shutterstock.

अगर आपके बाल रूखे होते हैं तो ऐसे में आप ऑइलिंग करते हैं इस समस्या का यह ठीक समाधान नही है।

Written by akhilesh dwivedi |Updated : January 25, 2019 9:26 PM IST

बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आपको सही से शैम्पू करना और कंडीशनिंग करना बहुत जरुरी है। इसी से आपके बाल स्मूथ और शाइनी बनते हैं। बात करें लड़कियों की बालों की तो उनके बालों से ही उनकी सुंदरता होती है।

अगर आपके बाल रूखे होते हैं तो ऐसे में आप ऑइलिंग करते हैं इस समस्या का यह ठीक समाधान नही है। बालों में शेम्पू करने के बाद कंडीशनर लगाना भी जरूरी होता है। आइये जानते हैं, किस तरह बालों में कंडीशनर।

सर्दी के मौसम में बालों में बढ़ रही है रूसी, आज से ही अपनाएं ये उपाय। 

Also Read

More News

कंडीशनर दे सकता है राहत 

हम कंडीशनर को शैम्पू करने के बाद एक क्रीम की तरह लगा लेते है. किन्तु यह सही तरीका नही होता है. कंडीशनिंग करने से पहले भी बहुत कुछ चीजें करनी पड़ती है. कंडीशनर भी हेयर टाइप के अनुसार अलग अलग होते है। यदि आपके हेयर ऑइली है तो ड्राई हेयर वाला प्रोडक्ट आपके बालों को फायदा करने के बजाय नुकसान भी कर सकता है।

सर्दियों में बालों को रूखे और बेजान होने से बचाने के लिए, यूं करें देखभाल।

कंडीशनर करते समय इन बातों का रखें ख्याल 

[caption id="attachment_643322" align="alignnone" width="655"]hair-care-in-winter-in-hindi सर्दी के मौसम में बालों की देखभाल। ©Shutterstock.[/caption]

बालो में सबसे पहले नारियल के तेल से मसाज करें, इसके बाद बालों को धोएं. बालों को शैम्पू करते समय बालों की सतहों को ही नहीं बल्कि बालों की जड़ो में भी अच्छी तरह से शेम्पू करे।

सर्दी के मौसम में बालों को शैंपू करते वक्त न करें ये 5 गलतियां।

शैम्पू करने के बाद गीले बालों में ही कंडीशनर लगाए. ध्यान रखे सूखे बालों में कंडीशनर लगाने से बाल और ज्यादा ड्राई होते है. इसके बाद ही कंडीशनर को लगा कर रखे, 5 मिनट के बाद सादे पानी से बालों को धो ले।

सर्दी के मौसम में स्किन व बालों की समस्या को दूर करता है यह अनोखा तेल।

गर्म पानी का इस्तेमाल न करे तो बेहतर होगा, ये प्रोसेस अपनाने से आपके बाल ड्राई नही रहेंगे।