ऑलिव ऑयल (Olive oil) एक बहुत काम का नैचुरल ऑयल है। (Olive oil for skin) यह एंटी-ऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है। इसीलिए यह स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करता है। विंटर सीज़न या सर्दियों के मौसम में भी ऑलिव ऑयल स्किन के लिए कारगर साबित होता है। इसे चेहरे और बालों की हेल्थ सुधारने के लिए अप्लाई किया जा सकता है। त्वचा के लिए इन तरीकों से फायदेमंद है ऑलिव ऑयल(Olive oil for skin): मॉश्चराइज़र (Olive oil for skin): सर्दियों के मौसम में स्किन की ड्राईनेस बढ़ जाती है। खासकर आंखों होठों और शरीर के कुछ संवेदनशील हिस्सों की स्किन