Sign In
  • हिंदी

घर में काटने हो बाल तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जरा सी गलती से होना पड़ सकता है गंजा

घर में काटने हो बाल तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जरा सी गलती से होना पड़ सकता है गंजा

Haircut Tips at home : अगर आप भी समय की कमी के चलते या फिर पैसे बचाने के चक्कर में घर पर ही बाल काटना पसंद करते हैं तो आपको ऐसी सावधानियां बरतनी चाहिए, जिसकी वजह से आपके बालों के स्टाइल को नुकसान न पहुंचें।

Written by Jitendra Gupta |Published : January 30, 2023 1:05 PM IST

Haircut Tips at home : अक्सर बहुत बार समय की कमी के चलते हम घर पर ही कुछ काम को अंजाम देते हैं, जिसमें से एक है बाल काटना। पुरुष तो ज्यादातर घर पर ही दाढ़ी ट्रिम करते हैं या फिर डाई कर लेते हैं लेकिन महिलाएं पैसों को बचाने के चक्कर में घर पर ही कटिंग शुरू कर देती हैं। इसकी शरुआत होती है बच्चों की बालों की कटिंग से। हालांकि कभी-कभार बालों की कटिंग करने में कोई समस्या नहीं होती लेकिन बहुत बार कुछ गलतियां आपके बालों के स्टाइल को बिगाड़ने का काम करती हैं। अगर आप भी समय की कमी के चलते या फिर पैसे बचाने के चक्कर में घर पर ही बाल काटना पसंद करते हैं तो आपको थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है और ऐसी सावधानियां बरतनी चाहिए, जिसकी वजह से आपके बालों के स्टाइल को नुकसान न पहुंचें।

बाल काटते वक्त ये गलतियां बना सकती है गंजा

1. साफ-सफाई जरूरी

बालों को काटने से पहले सबसे जरूरी है बालों की साफ-सफाई। जी हां, अगर आपके बाल गंदेहोंगे तो गंदगी फिर से बालों के अंदर ही रह जाएगी, जो कि आगे चलकर बालों को खराब करने का काम करती है। इसलिए बाल काटने से पहले एक अच्छे शैम्पू और कंडीशनर से बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें। साफ बालों को जल्दी काटने में मदद मिलती है और आपके बाल बहुत सफाई से भी कटते हैं।

2-बालों को सुखाएं

बालों को अच्छी तरह से धोने के बाद दूसरा सबसे जरूरी स्टेप है बालों को सुखाना। बालों को सुखाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप बालों को नैचुरल तरीके से ही सुखाएं न कि ड्रायर से। ड्रायर बालों की जड़ों को कमजोर बनाने का काम करता है, जिसकी वजह से बालों के झड़ने की परेशानी हो सकती है।

3-सही कैंची का इस्तेमाल

अगर आप घर पर बाल काट रहे हैं या फिर बाल काट रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ऐसी कैंची का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, जिसकी धार कम हो। कम धार वाली कैंची से न तो आप बाल काट सकते हैं बल्कि इसकी वजह से आपको चोट भी आ सकती है। इसलिए बाल काटते वक्त हमेशा तेज धार वाली कैंची और नई कैंची का ही यूज करें।

4-बालों की लेंथ

घर पर बालों को काटते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा उतनी लेंथ ही काटें जितने की जरूरत है। जरूरत से ज्यादा कलाकारी आपके बालों के स्टाइल को बिगाड़ने के साथ-साथ बालों की शेप को खराब कर सकती है। अगर बाल लंबे होंगे तो आप उन्हें सही तरीके से काट पाएंगे लेकिन एक बार छोटे हो जाने के बाद उन्हें शेप में लाना मुश्किल हो सकता है।

5-गीले बाल न छोड़ें

बहुत से लोग बालों को काटने से पहले बहुत सारा पानी डाल लेते हैं, जिसकी वजह से सही तरीके से बाल नहीं कट पाते हैं इसलिए अगल बार घर पर बाल काटते वक्त ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें। बालों को काटने से पहले सही तरीके से बालों को सुखाना बहुत जरूरी है तभी बाल सही तरीके से कट पाते हैं।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on