चेहरे पर जिद्दी दाग मुंहासों और चोट के निशान (tips to reduce acne scars) किसी भी व्यक्ति के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं। ये किसी भी सुंदर व्यक्ति के चेहरे को बदसूरत दिखाने का काम करते हैं। बहुत से लोग चोट सर्जरी के निशान को खत्म करने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं लेकिन ये जिद्दी दाग हैं कि चेहरे से निकलने का नाम ही नहीं लेते। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 तरीकों के बारे में जो चोट सर्जरी और मुंहासों के जिद्दी दाग (tips to reduce acne scars) को हटाने का