क्या आप हर बार शैंपू के बाद कंडीशनर करते हैं या करती हैं? जरा सोचिए कि आखिर आप कितनी बार शैंपू के बाद कंडीशनर करते हैं और देखिए वाकई में आप कंडीशनर का प्रयोग शैंपू के मुकाबले कम ही करते होंगे। ऐसा कई बार होता है कि आप जल्दी में होते हैं जिस कारण से कंडीशनर करना संभव भी नहीं हो पाता है या फिर कभी-कभार कंडीशनर खत्म हो चुका होता है जिसकी वजह से सिर्फ शैंपू ही करते होंगे। कुछ लोग जान-बूझकर भी कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि इससे उनके बाल चिपचिपे भारी और ग्रीसी हो जाते हैं।