• हिंदी

सर्दी के मौसम में बॉडी मसाज किस तेल से करना चाहिए ?

सर्दी के मौसम में बॉडी मसाज किस तेल से करना चाहिए ?
रूजुता दिवेकर ने सर्दियों में इस आयुर्वेदिक तेल से बॉडी मसाज करने की सलाह, बताया बनाने का तरीका और फायदे

सर्दी के मौसम में बॉडी मसाज जरूरी भी है और विशेष महत्व भी है. ज्यादातर लोगों की स्किन सर्दी के मौसम में ड्राई होने लगती है. स्किन के साथ-साथ बॉडी में जकड़न की भी समस्या होती है. फिटनेस एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सर्दी के मौसम में बॉडी मसाज करवाना हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. अब सवाल उठता है कि सर्दियों में कौन से तेल से बॉडी मसाज कराना चाहिए...

Written by akhilesh dwivedi |Published : December 19, 2019 5:17 PM IST

सर्दी का मौसम और शरीर की देखभाल दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं। सर्दी के मौसम में अपनी फिटनेस लेवल को बढ़ाने का मौका रहता है। कभी-कभी आपके दिमाग में भी यह सवाल आता होगा कि आखिर शरीर की मसाज किस तेल से करना चाहिए ? खासकर सर्दियों में 'बॉडी मसाज' करने के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा होता है.? यह सवाल बेहद अहम होता है। 'बॉडी मसाज' बेहतर फिटनेस के लिए और थकान कम करने आसान तरीका है। सर्दी के मौसम में आयुर्वेद के अनुसार गरम तेल से 'बॉडी मसाज' करना बहुत फायदेमंद होता है। सर्दी के मौसम में सप्ताह में कम से कम 3 दिन 'बॉडी मसाज' कराने से कई फायदे होते हैं.

'बॉडी मसाज' से स्किन अच्छी तो होती ही है साथ में शरीर की मांसपेशियां भी मजबूत होती है। बॉडी मसाज से शरीर का रक्त संचार बेहतर होता है और इंसान का स्टे्स लेवल भी कम होता है। आइए जानते हैं सर्दी के मौसम में कौन-कौन से तेल मसाज के लिए उपयोग करना चाहिए। ये भी पढ़ेंः चेहरे पर दिखने लगी है थकान, तो मसाज में शामिल करें ये स्टेप्स।

ऑलिव ऑयल

यह त्‍वचा में अच्‍छी तरह से समा जाता है और उसे नमी प्रदान करता है। यह तेल दर्द से राहत भी दिलाता है।

Also Read

More News

बादाम तेल

यह तेल हर तरह की त्‍वचा पर असर करता है पर यह अपना खास असर रूखी त्‍वचा पर दिखाता है।

सरसों का तेल

यह बॉडी ऑयल थकान भरी मासपेशियों का दर्द भगाने में लाभकारी होता है। यह हड्डियों को भी मजबूत करता है।

नारियल तेल

यह तेल त्‍वचा को पोषण देता है, उसे टाइट करता है और उसमें नमी भरता है।

अरंडी या केस्‍टर ऑयल

इस तेल के दोनों ही त्‍वचा और बालों पर अच्‍छे असर होते हैं। यह गाढा और चिपचिपा तेल हर तरह कि स्‍किन को सूट करता है। यह चेहरे से झुर्रियों को भी दूर करता है।

अंगूर के बीज का तेल

इस तेल से बिल्‍कुल भी एलर्जी नहीं होती और त्‍वचा पर इसके बहुत से फायदे भी हैं। अगर साफ और कोमल त्‍वचा चाहिये तो इससे बॉडी मसाज करें।

सूरजमुखी तेल

यह तेल कई सारे एसिड से भरा है जो कि हमारी त्‍वचा के लिये बहुत अच्‍छा माना गया है।

हंसी और सेक्स के बीच में क्या है कनेक्शन…..ज्यादा हंसने से सेक्स पर क्या पड़ता है प्रभाव ?

महिलाएं घर से ज्यादा ऑफिस में रहती हैं खुश, जानें कारण और महत्व।

साइलेंट किलर होता है ब्रेन कैंसर…..वैज्ञानिको ने कैंसर को फैलन से रोकने वाली खोजी नई दवा।

बढ़ती उम्र में नहीं करता एक्सरसाइज करने का मन ? आज से ही आजमाएं ये उपाय।

सर्दी के मौसम में दूर होगी आपकी सुस्ती, जब अपनाएंगे ये उपाय।

सर्दी के मौसम में देते हैं गर्मी का एहसास, ऐसे बनाएं ये 7 सूप खास।