Sign In
  • हिंदी

यूरिक एसिड से जमा हुए क्रिस्टल को गला देगा ये साग, जोड़ों में दर्द और सूजन से तुरंत पाएं राहत

यूरिक एसिड से जमा हुए क्रिस्टल को गला देगा ये साग, जोड़ों में दर्द और सूजन से तुरंत पाएं राहत

Uric Acid Kaise Kam Kare :  यूरिक एसिड की परेशानी को कंट्रोल करने के लिए आप बथुआ साग का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके फायदे और खाने का तरीका क्या है?

Written by Kishori Mishra |Published : May 4, 2023 9:27 AM IST

Uric Acid Kaise Kam Kare : आधुनिक समय में खराब खानपान की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं। इन समस्याओं में शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना भी शामिल है। ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से जोड़ों में दर्द, सूजन, लालिमा की स्थिति बनती हैं। ऐसे स्थिति  में मरीज को काफी असहनीय  दर्द होता है। ब्लड में यूरिक एसिड बढ़ने का कारण प्यूरीन नामक प्रोटीन की अधिकता बताई ( Uric Acid Kya Hota hai ) गई है। इस प्रोटीन का निर्माण हमारे शरीर द्वारा किया जाता है। साथ ही  कुछ खाद्य पदार्थों में भी प्यूरीन पाया जाता है। यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से गठिया होने की संभावना बढ़ जाती है। 

आमतौर पर यूरिक एसिड यूरिन के जरिए हमारे शरीर से बाहर निकल जाता है, लेकिन जब ब्लड में इसकी मात्रा बढ़ जाती है तो किडनी इसे शरीर तरीके से डिटॉक्स नहीं कर पाता है। ऐसी स्थिति में यूरिक एसिड बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए कुछ खाद्य पदार्थों से दूरी बनाकर रहने की सलाह दी जाती है। वहीं, कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है, जिससे यूरिक एसिड के स्तर को नियंत्रित किया जा सके। इन खाद्य पदार्थों में बथुआ शामिल है। बथुआ कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसके सेवन से आप यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं यूरिक एसिड में कैसे फायदेमंद है बथुआ का साग?

यूरिक एसिड में कैसे फायदेमंद है बथुआ?

यूरिक एसिड में बथुआ का साग आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है। इस साग को नियमित रूप से खाने से आपका यूरिक एसिड कंट्रोल हो सकता है। दरअसल, इसके सेवन से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, जिसमें यूरिक एसिड भई शामिल ही। इसके साथ ही बथुआ में ब्लड को क्लीन करने का गुण होता है। यह किडनी को मजबूती प्रदान करके शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर करने में आपकी मदद कर सकता है। अगर आपको यूरिक एसिड की परेशानी है तो आप नियमित रूप से बथुआ का सेवन करें। 

Also Read

More News

यूरिक एसिड में कैसे बथुआ का साग खाएं?

  • यूरिक एसिड में बथुआ का साग खाने के कई तरीकें हैं, आइए जानते हैं कुछ आसान से तरीके-
  • बथुआ के साग से जूस बनाकर पीने से यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। 
  • बथुआ के साग को पानी में उबालकर इसका काढ़ा तैयार करके भी पिया जा सकता है। 
  • यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल करने के लिए आप बथुआ साग में लौकी को मिक्स करके सब्जी तैयार करके खा सकते हैं।
  • इतना ही नहीं कई लोग बथुआ से रायता बनाकर भी खाते हैं। वहीं, पराठे के रूप में भी बथुआ का सेवन किया जा सकता है।

Disclaimer : यूरिक एसिड की समस्याओं को दूर करने के लिए बथुआ का साग स्वास्थ्य के लिए हेल्दी हो सकता है। इसलिए बथुआ का साग नियमित रूप से खाएं। हालांकि, अगर आपके यूरिक एसिड की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on