Bhringraj Benefits in Hindi: भृंगराज एक बेहद ही फायदेमंद और वर्षों पुरानी जड़ी-बूटी है जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने में किया जाता है। भृंगराज (Bhringraj) में मौजूद गुणों की बात करें तो इसमें एंटी-बैक्टीरियल एंटीऑक्सीडेंट एनाल्जेसिक (Analgesic) आदि होते हैं जो शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालते हैं। भृंगराज (Eclipta prostrata) कई इंफेक्शन से भी शरीर को बचाता है। इसमें मौजूद गुण दर्द निवारक का भी काम करते हैं जो शरीर में होने वाले सूजन ऐंठन दर्द से राहत दिलाते हैं। आइए जानते हैं भृंगराज के कुछ फायदों (Bhringraj Health Benefits) के बारे में यहां... 1 पेट के रोगों