Health Benefits of Cloves in Hindi: लौंग का इस्तेमाल दांतों और मसूड़ों की समस्या को दूर करने के लिए वर्षों से किया जा रहा है। लौंग को साबुत खाएं लौंग वाली चाय पिएं लौंग के तेल का करें इस्तेमाल या फिर सोने से पहले रात में लौंग खाकर पानी पिएं हर तरह से लौंग (Cloves benefits in Hindi) फायदेमंद होती है। लौंग में कई पोषक तत्व होते हैं। एंटीऑक्सीडेंट कार्बोहाइड्रेट फाइबर पोटैशियम फॉस्फोरस आयरन सोडियम खनिज विटामिन सी कैल्शियम प्रोटीन आदि तत्वों से भरपूर लौंग कई तरह से शरीर को लाभ देती है। इतना ही नहीं लौंग में एंटीस्पामोडिक और एंटीबैक्टीरियल गुण