Sign In
  • हिंदी

TOP STORIES FOR YOU

कम लोग जानते हैं Shilajit के ये 4 फायदे! फिटनेस से लेकर टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने तक जानें क्यों है शिलाजीत बेस्ट

कम लोग जानते हैं Shilajit के ये 4 फायदे! फिटनेस से लेकर टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने तक जानें क्यों है शिलाजीत बेस्ट

Shilajit benefits: शिलाजीत में कई ऐसे खास तरह के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के अलग-अलग अंगों को फायदा पहुंचाते हैं। इस लेख में जानें शिलाजीत का सेवन करने से मिलने वाले ऐसे फायदों के बारे में जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं।

Written by Mukesh Sharma |Published : March 30, 2023 1:14 PM IST

Health benefits of shilajit: आज भी हमारे बीच कई आयुर्वेदिक औषधियां जो बेहद शक्तिशाली हैं और हमारे स्वास्थ्य को कई अलग-अलग फायदे पहुंचाती हैं। ऐसी ही चीजों में से एक शिलाजीत भी है, जिससे मिलने वाले फायदों के बारे में लोगों को पता होता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी भी यही लगता है कि सिर्फ मर्दाना शक्ति बढ़ाने के काम आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। शिलाजीत में कई ऐसे खास तरह के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के अलग-अलग अंगों को फायदा पहुंचाते हैं। शिलाजीत का सेवन करने से एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं, जिनमें से कुछ के बारे में हम बताने वाले हैं। यदि आप भी शिलाजीत का सेवन करने जा रहे हैं, तो आपको इसके फायदों के बारे में पता होना चाहिए। चलिए जानते हैं शिलाजीत के उन फायदों के बारे में, जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है (Shilajit benefits for male ) -

1. टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाता है (Shilajit to increase testosterone)

शिलाजीत एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका उपयोग सदियों से पुरुषों की फिजिकल और मेंटल हेल्थ में सुधार लाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ाने के लिए भी शिलाजीत का सेवन किया जा सकता है, जो शरीर को कई अलग-अलग फायदे देता है। पुरुषों के लिए टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाना बहुत जरूरी है।

2. प्रोटीन और आयरन अवशोषण बढ़ाता है (Shilajit for absorption protein and iron absorption)

अच्छी बॉडी बनाने के लिए सिर्फ प्रोटीन डाइट ही नहीं बल्कि ऐसी चीजों का सेवन करना भी जरूरी है, जो आपके शरीर में प्रोटीन के अवशोषण को बढ़ाता है। शिलाजीत एक ऐसी ही आयुर्वेदिक औषधि है, जिसके सेवन से प्रोटीन व आयरन अब्सॉर्प्शन पढ़ता है। यदि आप मसल बिल्ड करना चाहते हैं, जो शिलाजीत आपके लिए अच्छा आयुर्वेदिक सप्लीमेंट्स भी हो सकता है।

Also Read

More News

3. कोलेजन बनने में मदद करे (Shilajit for collagen production)

शिलाजीत का सेवन करने कोलेजन प्रोडक्शन में भी सुधार होता है। कोलेजन स्किन, टेंडन, लिगामेंट्स और हड्डियों को लिए कोलेजन काफी जरूरी होता है। इसके अलावा डेड स्किन सेल्स को बदलने और अंगों को सुरक्षित करने के लिए भी कोलेजन जरूरी होता है।

4. इम्यूनिटी बढ़ाए (Shilajit to improve immunity)

शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए भी शिलाजीत काफी फायदेमंद हो सकता है। शिलाजीत में कई ऐसे खास तरह के तत्व पाए जाते हैं, जो एक एंटीऑक्सिडेंट की तरह काम करता है। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, उनके लिए भी शिलाजीत का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। खासतौर पर एक सही डाइट और लाइफस्टाइल का सेवन करना शिलाजीत का सेवन करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on