Lactose Intolerance Symptoms in Kids: दूध बच्चों के लिए सबसे पौष्टिक आहार होता है। लेकिन कई बार बच्चों को इससे एलर्जी होती है। इस समस्या को लैक्टोज़ इंटॉलरेंस कहते हैं। लैक्टोंज़ इंटॉलरेंस होने पर बच्चे को कई तरह की परेशानियां महसूस हो सकती हैं। इसीलिए ध्यान दें कि कहीं आपके बच्चे को दूध पीने के बाद इस तरह के लक्षण तो नहीं दिखायी दे रहें।(Lactose Intolerance Symptoms in Kids in hindi) बच्चों में लैक्टोज़ इंटॉलरेंस के 3 प्रमुख लक्षण ( Lactose Intolerance symptoms in kids): ब्लोटिंग छोटे बच्चों में पेट की समस्याएं काफी ज़्यादा होती हैं। खासकर अगर उन्हें किसी