अस्थमा (दमा) फेफड़ों की वायु नलिकाओं में सूजन के कारण होता है जिसमें बार-बार घरघराहट और सांस फूलती है। अस्थमा का सबसे प्रमुख कारण परिवार में अस्थमा का इतिहास होना भी है। हालांकि वायु प्रदूषण घरेलू एलर्जी जैसे बिस्तर में खटमल स्टफ्ड फर्नीचर तंबाकू का धुआं और रासायनिक पदार्थ अस्थमा के प्रमुख कारकों में शामिल हैं। विभिन्न वजहों से होने वाले अस्थमा के भी कई प्रकार होते हैं जैसे एडल्ट ऑनसेट अस्थमा एलर्जिक ऑक्यूपेशनल अस्थमा व्यायाम से होने वाला अस्थमा और गंभीर (सीवियर) अस्थमा इत्यादि। पुराने अस्थमा का अमूमन निरंतर दवाओं द्वारा इलाज किया जाता है लेकिन गंभीर लक्षणों