Benefits of Flavonoids : टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University) में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि जो वयस्क कम मात्रा में फ्लेवोनॉयड्स से भरपूर फूड्स (flavonoids rich foods) जैसे बेरीज सेब टी आदि का सेवन करते हैं उनमें अल्जाइमर (Alzheimer's disease) और इससे संबंधित डिमेंशिया या मनोभ्रंश (dementia) होने की संभावना उन लोगों की तुलना में अधिक होता है जो इन चीजों का सेवन (benefits of flavonoids in Alzheimers) भरपूर मात्रा में करते हैं। यह अध्ययन द अमेरिकन जरनल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित किया गया है। पूरे 20 वर्षों तक गहन अध्ययन करने के बाद यह