एचआईवी (HIV) को एक घातक बीमारी के तौर पर जाना जाता है और इसका लोगों की प्रजनन क्षमता या फर्टिलिटी पर गंभीर परिणाम हो सकता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (World Health Organisation-WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक मां से नवजात बच्चों को एचआईवी वायरस मिलने की संभावना 15% से 45% तक हो सकती है। अगर गर्भावस्था डिलिवरी और ब्रेस्टफीडिंग के चक्र के दौरान इसका प्रभावी इलाज किया जाए तो यह दर 5 प्रतिशत तक कम हो सकती है। इनमें आमतौर पर एंटीरेट्रोवायरल (antiretroviral) उपचार शामिल होते हैं। हाइली एक्टिव एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (highly active antiretroviral therapy) की शुरूआत से पहले एचआईवी