Ways to reduce Acne Marks: एक्ने (Acne) को ठीक होने में ज़्यादा समय लगता है। क्योंकि इसके कारण भी गम्भीर होते हैं। साथ ही यह स्किन को अधिक नुकसान पहुंचाता है। इसके साथ ही एक्ने या पिम्पल के दागों (tips to remove acne marks) को कम करने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई तरीके की ट्रीटमेंट्स और क्रीम लगाने के बाद भी यह ठीक नहीं होता। एक्ने की वजह से स्किन को हुए नुकसान को कम करने के लिए कुछ नैचुरल चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Ways to reduce Acne Marks in hindi) Natural Skincare Tips: