बहुत से लोगों का मानना है कि मुंहासे सिर्फ एक सौंदर्य से जुड़ी हुई या कॉस्मेटिक समस्या है यह एक छोटी सी त्वचा संबंधी परेशानी है जो आपके चेहरे पर कुछ धब्बे छोड़ जाते हैं और आपके किशोरावस्था कुछ साल ये परेशानी लगातार बनी रहती है। लेकिन मुंहासे या पिम्पल के निशान और बदसूरत दाग केवल त्वचा पर ही नहीं होते। इनका असर इतना गहरे होते है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। मुझे 17 साल से अधिक समय तक मुंहासे होते रहे हैं मैं बहुत अच्छी तरह से समझ सकती हूं कि मुंहासे कितनी तकलीफभरी बात है।