मुंहासे की समस्या का सामना सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी करना पड़ता है। जब मुंहासे स्किन में होते हैं तो ये भद्दे तो लगते ही हैं साथ ही जब यह जाते हैं तो चेहरे या शरीर पर निशान भी छोड़ जाते हैं। पुरुषों को अक्सर शेविंग के बाद पिंपल्स की समस्या की होती है। क्योंकि पुरुषों की स्किन महिलाओं की तुलना में रफ होती है ऐसे में दाढ़ी बनाते वक्त हुई जरा सी लापरवाही उन्हें पिंपल्स और खुरदुरी त्वचा दे सकती है। कभी-कभी तो ये मुंहासे इतने दर्दनाक होते हैं कि गालों में सूजन का कारण