उम्र के साथ महिलाओं के शरीर में प्री-मेनोपॉज और मेनोपॉज़ के कारण कई केमिकल और हार्मोनल परिवर्तन होते हैं जो त्वचा की चिकनाई को नुकसान पहुंचाते हैं जिसके कारण स्किन टेक्सचर्ड हो जाती है। टेक्सचर्ड का मतलब है असमतल या उबड़-खाबड़ दिखना। ऐसे कई कारण हैं जिनसे महिलाएं टेक्सचर्ड स्किन जैसी समस्या का शिकार होती हैं। कई बार अनेक मृत कोशिकाओं और केराटिनाइज्ड कोशिकाओं के जमा हो जाने से और त्वचा पर होने वाली खुजली के कारण भी इसकी मुलायमता पर असर पड़ता है। जिन लोगों को कभी मुंहासों/एक्ने हुए हों या अक्सर होते रहते हैं उनकी त्वचा की सतह