अत्यधिक प्रोसेस्ड और जंक फूड खाना- क्या आपको भी प्रोसेस्ड और जंक फूड खाने की आदत है, तो छोड़ दीजिए। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कॉस्मेटिक साइंस में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, जंक और प्रोस्सेड्स खाद्य पदार्थो में इरिटेंट्स और प्रीजर्वेटिव्स होते हैं। जो आपके शरीर में शुगर लेवल और विषाक्त पदार्थों का स्तर बढ़ाते हैं और यह सेल्युलाईट में बदल जाता है।